बरसाना गोवर्धन।राष्ट्रीय गौ रक्षक सेना के कुमार कौशिक प्रदेश मंत्री उ.प्र.ने को कोई साधन उपलब्ध नहीं कराया गांव वालों ने मना कर दी थी गाय वाला यह कह रहा था मेरी गाय नहीं है। राष्ट्रीय गौरक्षक सेना की टीम वहां पर पहुंची कुछ जगह का निरीक्षण किया और गाय वाले को पूछा तो उसने मना कर दी और फिर हमारी टीम आक्रोश में आकर पूछा तो गाय वाला कहने लगी का की हमारी गए हैं। कुई संसाधन ना मिलने की वजह से,बारिश की वजह से कच्चे रास्ते में गड्डे की वजह, से 12 घंटे की मुश्कत के बाद अंत में गौ माता को भूमिगत के लिए जाती हुई।कुमार कौशिक की टीम ने बडी कठनाईयो के साथ गो माता को भूमि गत किया और दाह संस्कार करने में आदि शामिल रहे।